Attack on Navneet Rana Video: ‘हमलावर लगा रहे थे अल्लाह हू अकबर के नारे, किए गंदे इशारे’ चुनावी सभा के दौरान पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमला
अमरावती: Attack on Navneet Rana Video भाजपा की पूर्व सांसद रणनीत राणा की चुनावी सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया। इस दौरान हुड़दंगियों ने पूर्व सांसद की ओर कुर्सियां भी फेंकी। नवनीत राणा की मानें तो करीब 50 की संख्या में लोगों ने उनके ऊपर हमला किया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान हमलावरों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए किए गंदे इशारे भी किए हैं। फिलहाल नवनीत राणा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Attack on Navneet Rana Video मिली जानकारी के अनुसार नवनीत राणा ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि हमलावरों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। नवनीत राणा ने पुलिस को बताया कि जब वे सभा में भाषण दे रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए। जैसे ही राणा का भाषण समाप्त हुआ, उन पर कुर्सियां फेंकी गईं, इसके बाद सभा में हंगामा मच गया। नवनीत राणा ने बताया कि उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया, लेकिन हिंसक भीड़ ने उन पर गालियां देते हुए हमला करने की कोशिश की।
बताया गया कि नवनीत राणा अमरावती जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में वह प्रचार के लिए पहुंची थीं। युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में सभा आयोजित की गई थी। लेकिन इस दौरान किसी बात पर बहस छिड़ गई और फिर हंगामा होने लगा। मामला इस हद तक बिगड़ गया कि कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी। राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था।
भाजपा नेत्या नवनीत राणांवर सभेदरम्यान राडा झालाय. नवनीत राणांवर हल्ला करण्याचा प्रयत्न. अमरावतीच्या खल्लारमधील घटना. खुर्च्या उचलून राणांवर फेकण्याचा प्रकार, पोलीस स्टेशनमध्ये तक्रार दाखल, कारवाई करण्याची मागणी #navneetrana pic.twitter.com/fergQPGvX7
— Pooja ujagare (@PoojaUjagare) November 17, 2024