Uncategorized

Attack on Navneet Rana Video: ‘हमलावर लगा रहे थे अल्लाह हू अकबर के नारे, किए गंदे इशारे’ चुनावी सभा के दौरान पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमला

Attack on Navneet Rana Video

अमरावती: Attack on Navneet Rana Video भाजपा की पूर्व सांसद रणनीत राणा की चुनावी सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया। इस दौरान हुड़दंगियों ने पूर्व सांसद की ओर कुर्सियां भी फेंकी। नवनीत राणा की मानें तो करीब 50 की संख्या में लोगों ने उनके ऊपर हमला किया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान हमलावरों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए किए गंदे इशारे भी किए हैं। फिलहाल नवनीत राणा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: CG Weather Latest Update: छत्तीसगढ़ में अब पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 5 दिनों में इतने डिग्री गिरेगा पारा, जानिए कहां पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड

Attack on Navneet Rana Video मिली जानकारी के अनुसार नवनीत राणा ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि हमलावरों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। नवनीत राणा ने पुलिस को बताया​ कि जब वे सभा में भाषण दे रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए। जैसे ही राणा का भाषण समाप्त हुआ, उन पर कुर्सियां फेंकी गईं, इसके बाद सभा में हंगामा मच गया। नवनीत राणा ने बताया कि उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया, लेकिन हिंसक भीड़ ने उन पर गालियां देते हुए हमला करने की कोशिश की।

Read More: Madhavrao Scindia’s statue removed: माधव राव सिंधिया की मूर्ति हटाना इंजीनियरों को पड़ गया भारी, सीएम ने दिए एक्शन के निर्देश, हुए निलंबित

बताया गया कि नवनीत राणा अमरावती जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में वह प्रचार के लिए पहुंची थीं। युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में सभा आयोजित की गई थी। लेकिन इस दौरान किसी बात पर बहस छिड़ गई और फिर हंगामा होने लगा। मामला इस हद तक बिगड़ गया कि कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: PM Awas Yojana 2.0 Survey in Chhattisgarh: पीएम आवास योजना के लिए शुरू हुआ सर्वे, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बड़ी जानकारी

गौरतलब है कि पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी। राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था।

Read More: Maharashtra Election Update: सभा को संबोधित कर रहे थे नेता जी, तभी अचानक हिलने लगा मंच, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button