Uncategorized

Petrol and diesel price up to Rs 150 : छत्तीसगढ़ के इस इलाके में 150 रुपए तक बिक रहा पेट्रोल-डीजल, तेल की किल्लत से परेशान लोग

मनेंद्रगढ़: Petrol and diesel price up to Rs 150  छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के केल्हारी इलाके में पेट्रोल-डीजल की किल्लत से ग्रामीण काफी परेशान हैं। यहां पर लोगों को ब्लैक में पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ रहा है। केल्हारी इलाके में 3 पेट्रोल पंप संचालित हैं, बावजूद इसके लोग बाजार से पेट्रोल-डीजल ब्लैक में खरीदने के लिए मजबूर है। जो कि बाजार में 120 से 150 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। इस समस्या से बीते 15 दिनों से लोगों को परेशानी हो रही है।

read more:  उप्र : भदोही के भाजपा सांसद की कथित दावत में गोश्त के टुकड़े न मिलने पर हंगामा

वैसे पूरे छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में करीब 100 रुपए के आस पास पेट्रोल की कीमते हैं, जो कि पेट्रोल पंप में मिलता है लेकिन मनेंद्रगढ़ जिले के केल्हारी क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की किल्लत से ग्रामीण काफी परेशान हैं। यहां लोगों को ब्लैक में पेट्रोल-डीजल करीब 120 से लेकर 150 रुपए तक खरीदना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में तीन पेट्रोल पंप संचालित हैं बावजूद इसके यह हाल है।

read more:  Manipur Violence: प्रदेश में बने कर्फ्यू जैसे हालात, 7 जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं, सरकार अलर्ट

Petrol and diesel price up to Rs 150  बता दें कि इस इलाके से जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ करीब 50 किमी दूर है, ऐसे में लोगों को इतनी दूर जाकर पट्रोल लेना संभव नहीं हो पाता, ऐसे में यहां पर बिचौलिए यहां से ज्यादा मात्रा में पेट्रोल लेजाकर औने पौने दाम में बेचते हैं और जमकर मुनाफा कमाते हैं। दूर होने के कारण ग्रामीण मंहगे दाम पर पेट्रोल खरीदने के लिए मजबूर हैं।

read more: Student Killed 8 People : 21 वर्षीय छात्र ने कई लोगों पर किया चाकू से वार, 8 लोगों की हुई मौत, 17 लोग घायल

Related Articles

Back to top button