केशकाल की रश्मि अग्निहोत्री अटल गौरव सम्मान से समान्नित हुईं राजधानी में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागाँव । दिनांक 14.12.2019 को वृंदावन हॉल में विश्व रचनाकार मंच द्वारा अटल जी के साहित्यिक योगदान पर अटल साहित्य रत्न, अटल गौरव सम्मान का आयोजन किया गया । इस आयोजन में देश के विभिन्न शहरों से आए साहित्यकारों का सम्मान किया गया। प्रथम सत्र में कवि सम्मेलन और द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह रखा गया। दिल्ली से आए कवि संपादक एवं संचालक, राघवेंद्र ठाकुर जी रहे अध्यक्षता जाने -माने साहित्यकार संजीव ठाकुर जी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ निरुपमा शर्मा रही, संयोजक अनिता शर्मा व आशा उमेश पांडे रही।
इस अवसर पर जिला कोंडागांव के नगर पंचायत केशकाल की कवयित्री श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री को अपने श्रेष्ठ रचनाओं के लिए “अटल गौरव सम्मान ” से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में उनके पति विपिन अग्निहोत्री एवं भतीजे प्रभास दुबे साथ मे उपस्थित रहे। कोंडागांव जिले सहित संपूर्ण बस्तर संभाग के लिए यह एक गौरवशाली उपलब्धि है। श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गारका में एक शिक्षिका के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। राजधानी में यह उनका तीसरा बड़ा सम्मान है। इससे पूर्व उन्हें “महिला शिखर सम्मान” “कला रत्न सम्मान” से भी नवाजा जा चुका हैं।