MP-CG Weather Update: प्रदेश में अब बढ़ेगी ठिठुरन.. चलेंगी सर्द हवाएं, इन इलाकों में तेजी से गिरा पारा
MP-CG Weather Update: रायपुर। देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो बादल साफ होते ही प्रदेश में ठंड में बढ़ोतरी होते दिख रही है।
Read More: Jhansi Medical College Fire Update: मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा बच्चों को खिड़की तोड़कर निकाला
CG Weather Update
बात करें छत्तीसगढ़ की तो रायपुर समेत सभी जिलों में दिन और रात के पारा में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ रही है। दरअसल, द्रोणिका के प्रभाव के कारण हवा में नमी की मात्रा घट रही है, जिसके बाद तापमान में गिरावट हो रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से दिनों के भीतर तापमान में 5 से 6 डिग्री गिरावट के आसार है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में जल्द ही बर्फबारी शुरू होगी। इसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के तापमान पर पड़ेगा, जिससे दिन और रात दोनों समय ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि, दिसंबर से ही तेज सर्दी की शुरूआत होगी। वहीं नवंबर के दूसरे व चौथे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश हो सकती है।
Read More: PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन देशों की यात्रा पर जा रहे पीएम मोदी, जानें दौरे के पीछे का पूरा प्लान
MP Weather Latest Update
मध्यप्रदेश की बात करें तो राजधानी भोपाल के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। रात में राजधानी का टेम्परेचर 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इतना ही नहीं कोहरे का असर भी दिखा। हल्के कोहरे के कारण विजिबिलिटी रेट 1200 मीटर रही। कोहरे के चलते दिल्ली से भोपाल आने वाली 10 ट्रेनें 10 से 18 घंटा लेट चल रही। मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले 2 से तीन दिनों में तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ेगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो