Uncategorized
Today News and LIVE Update 15 November: जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार जाएंगे पीएम मोदी, 6640 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा

Today News and LIVE Update 15 November प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई पहुंचेंगे। वह यहां बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न करीब 11 बजे बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे। वह जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।