Uncategorized

दरियादिली का उपहार, पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना काल में पहुंचाई थी 70 हजार वैक्सीन

नई दिल्लीः पहाड़ी कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान किया है। फरवरी 2021 में मोदी सरकार ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70 हजार खुराकें भिजवाई थीं। यही वजह है कि डोमिनिका ने उन्हें ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ देने की घोषणा की है। गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह ऐलान किया गया है कि डोमिनिका के राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन आगामी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह सम्मेलन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाला है।

Read More : Safai Karamchari Recruitment Latest Update: नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की 23 हजार पदों पर भर्ती, केवल इस दस्तावेज से मिलेगी नौकरी, यहां जानें पूरी डिटेल 

डोमिनिका के प्रधानमंत्री स्केरिट ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के सच्चे साथी रहे हैं। खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना सम्मान की बात है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।”

Read More : Vikrant Massey Statement: बीजेपी और PM Modi के कट्टर विरोधी थे विक्रांत मैसी, अचानक बन गए फैन, बताई ये बड़ी वजह

अमेरिका

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button