खास खबरछत्तीसगढ़

प्रदेश सचिव संघ के अध्यक्ष चुने गए तुलसी साहू

रायपुर। सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आज अभनपुर के सतनाम भवन में संपन्न हुआ। इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए यहां पूरे प्रदेश के सचिवों ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश साहू तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जिसमे अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों बस्तर से मोहन भारद्वाज, बलौदा बाज़ार से तुलसी साहू, बालोद से योगेश चंद्राकर एवं बिलासपुर से सचिन कौशिक ने नामांकन भरा। नाम वापसी का समय दोपहर तीन बजे तक दिया गया था लेकिन किसी ने भी नाम वापस नही लिया जिसके कारण चुनाव कराना पड़ा, जिसमें बलौदा बाजार जिले के जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने सर्वाधित 23 मत लेकर बाकी लोगों को हराते हुए प्रदेश सचिव संघ के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

ज्ञातव्य हो कि आज हुए सचिव संघ के चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों के 28 जिलाध्यक्ष एवं 28 जिला सचिव को मतदान करना था जिसमें पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के नही आने से 55 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें चार वोट निरस्त हो गया और शेष 51 मतों में से सबसे सर्वाधिक 23 मत बलौदा बाजार के तुलसी साहू को मिला जबकि 16 वोट मोहन भारद्वाज को प्राप्त हुए तो योगेन्द्र चंद्राकर को 9 वोट मिले और सचिन कौशिक को 3 वोट पर ही संतुष्ट होना पड़ा। इस प्रकार बलौदा बाजार के सचिव तुलसी साहू को निर्वाचन अधिकारी राकेश साहू ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया।

श्री साहू के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद सचिवों में उत्साह की लहर देखने को मिली वहां उपस्थित सभी जिलाध्यक्षो और सचिवों ने तुलसी साहू के पक्ष में तथा ं एकजुटता का जमकर नारे लगाये एवं मिठाई खिलाकर तथा पटाखे फोड़कर अपने खुशी का इजहार किया एवं श्री साहू को फूल मालाओं से लाद दिया और बारी बारी से वहां उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने प्रदेश भर के सचिवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद जो आप लोगों ने अध्यक्ष पद पर जिताकर मुझे आसीन किया। हम लोगों में कोई मतभेद नही है, हम सब एक है, और कोई भी कार्य किया जायेगा तो सबकों भरोसा में लेकर किया जायेगा। आप लोगों ने  जिस भरोसे के साथ मुझे जो ये जिम्मेदारी सौपी है मै उस पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

Related Articles

Back to top button