प्राप्त आवेदनों के प्रथम स्कूटन पश्चात पात्र, अपात्र, अमान्य आवेदन पत्रों की सूची जिले के वेबसाइट मे अपलोड
प्राप्त आवेदनों के प्रथम स्कूटन पश्चात पात्र, अपात्र, अमान्य आवेदन पत्रों की सूची जिले के वेबसाइट मे अपलोड
कवर्धा, 11 नवम्बर 2024। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र में कर्मचारियों के संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाएं गए थे। प्राप्त आवेदनों के प्रथम स्कूटन पश्चात पात्र, अपात्र, अमान्य आवेदन पत्रों की सूची जिले के वेबसाइट मे अपलोड कर दिया गया है।
पात्र, अपात्र, अमान्य आवेदन के संबंध में जिस किसी आवेदनकर्ता को आपत्ति हो तो अपना दावा, आपत्ति 18 नवंबर 2024, सोमवार, दोपहर 12 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में स्वयं उपस्थित होकर, रजिस्टर्ड डाक, ई-मेल आईडी एवं व्हाट्सअप नंबर 7089760288 के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यार्थि पात्रता, अपात्रता या अन्य किसी बिंदुओ पर दावा, आपत्ति हो, तो सप्रमाण निर्धारित अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि नवीन दस्तावेज, प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यद्यपि पूर्व में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की पुष्टि मे कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते है तो चयन समिति उक्त पर विचार कर उचित निर्णय ले सकेगी। निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त दावा, आपत्ति मान्य नही होगा।