Sunday Market Near Me: राजधानी में संडे मार्केट का शुभारंभ, सस्ते दर पर कपड़ों के साथ खाने पीने की भी चीजें!
नई दिल्ली: Sunday Market Near Me देश की राजधानी के बीकानेर हाउस में हर सप्ताह रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार ‘संडे मार्केट’ का शुभारंभ हुआ। इस संडे मार्केट का शुभारंभ आवासीय आयुक्त कार्यालय की अतिरिक्त निदेशक शर्मिला गुप्ता ने किया।
Sunday Market Near Me शुभारंभ अवसर पर शर्मिला गुप्ता ने बताया कि इस साप्ताहिक संडे मार्किट में राजस्थानी हस्तशिल्प, हस्तकला और खानपान के उत्पादों सहित अन्य स्थानीय विक्रेताओं के विभिन्न प्रकार की सामग्री की बिक्री की जाएगी। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त कार्यालय की वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रेया भदोरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक ‘संडे-मार्केट’ में राजस्थान के हस्तशिल्पकारों, हस्तकलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रसिद्ध उत्पादों सहित स्थानीय विक्रेताओं द्वारा ज्वेलरी, आचार एवं नमकीन, साड़ियों, कपड़ों आदि उत्पादों की बिक्री की जाएगी।