Chhattisgarh Teacher Protest: केंद्र के समान DA, पुरानी पेंशन… 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक, ब्लॉक मुख्यालयों में आज सौंपेंगे ज्ञापन
रायपुर: Chhattisgarh Teacher Protest केंद्र के सामान DA और पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा एक बार आंदोलन की राह पर है। शिक्षक संघर्ष मोर्चा आज से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। संगठन से जुड़े शिक्षक आज प्रदेश के सभी 146 विकासखंडों में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा। वहीं कल से 24 नवंबर तक मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायकों को देंगे अपना मांगपत्र देंगे। इस के बाद 25 नवंबर से इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर प्रदर्शऩ करेंगे।
Chhattisgarh Teacher Protest बता दें कि शिक्षकों की इस आंदोलन की शुरूआत 14 अक्टूबर से हुई थी। इस दिन शिक्षकों ने सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया। 24 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालय में धरना, रैली प्रदर्शन किया था। 1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अपना अधिकार मांगा था। वहीं अब विकासखंड मुख्यालयों में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
शिक्षकों का कहना है कि मोदी की गारंटी में वेतन विसंगति दूर करने, समयमान क्रमोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना और देय तिथि से महंगाई भत्ता देने का भाजपा ने घोषणा पत्र में वादा किया था। सरकार बनने के कई महीने बीत जाने के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। यही वजह है कि अब शिक्षकों को आंदोलन की राह पर चलना पड़ रहा है।
Read More : Mexico Bar Firing News: शहर के इस बार में बंदूकधारियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 की मौत, सात लोग घायल
शिक्षक संघ की प्रमुख मांगों में शामिल है:
- पूर्व सेवा गणना को शामिल करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग की पुरानी पेंशन निर्धारित की जाए।
- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर कर उन्हें क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान दिया जाए।
- समतुल्य वेतनमान में सही वेतन निर्धारित किया जाए और 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाए।
- केंद्र के समान 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता लागू किया जाए।