IAS Transfer Big List Today: फिर बड़ा ट्रांसफर.. 10 IAS के तैनाती में फेरबदल, इस तेजतर्रार अफसर को दी गई राज्य महिला आयोग के सचिव की जिम्मेदारी
Uttar Pradesh government transferred 10 IAS officers: लखनऊ। यूपी में रविवार की देर शाम एक बार फिर राज्य में दस भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है। राज्य में हुए तबादलों में कई बड़े अफसरों के विभागों में भी बदलाव किया गया है। इस तबादले के संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
IAS Transfer Big List Today
देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी
Uttar Pradesh government transferred 10 IAS officers: अनिल गर्ग वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल ऑफ़िसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत किए गए हैं।
अनिल कुमार तृतीय को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रवि रंजन, प्रबंध निदेशक UP इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का के पद पर यथावत रहेंगे।
Uttar Pradesh government transferred 10 IAS officers: सानिया छाबड़ा, प्रबंध निदेशक को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्णता ऐश्वर्या प्रबंध निदेशक को UP एग्रो की जवाबदारी मिली है।
प्रभाष कुमार, विशेष सचिव नमामि गंगे एवं जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण।
उदयभानु त्रिपाठी विशेष सचिव को नगर विकास विभाग का प्रभार दिया गया है।
Uttar Pradesh government transferred 10 IAS officers: डॉक्टर कंचन सरन उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सचिव बनाई गई हैं।