दुर्ग भिलाई

गुम हुई महिला को पुलिस व घर वालों की तलाश

भिलाई। हुडकों के एमआईजी 2 मकान नंबर 204 निवासी गोङ्क्षवद कुमार अग्रवाल की पत्नी मंजुलता अग्रवल 63 साल पिछले 30 अक्टूबर से बिना बताये कही चली गई है। पुलिस थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार उनके पति गोंविद कुमार अग्रवाल की सूचना पर पुलिस गुम इंसान कायम कर उस महिला की तलाश कर रही है।

गुम हुई मंजुलता अग्रवाल का रंग सांवला एवं हाईट 4 फुट 8 इंच , साधारण बदन एवं दाहिने गाल के पास काले रंग का दाग जैसा निशान है और वे ग्रीन काई कलर की साडी व लाल कलर की ब्लाउज पहनी हुई है| तथा हिन्दी बोलती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है जिस किसी को भी जहां कही भी यह महिला दिखे वे मोबाईल नंबर 9479192022 एवं 8618737550 पर कॉल
कर सूचित करें।

Related Articles

Back to top button