मुंगेली व्यापार मेला 2019 बच्चों के मनमोहक नृत्य से झूम उठे नगरवासी

मुंगेली व्यापार मेला 2019
बच्चों के मनमोहक नृत्य से झूम उठे नगरवासी-सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कान्हा जयसवाल मुंगेली- मुगेली व्यापार मेला के तीसरे दिन सीनियर ग्रुप (विद्यालयीन, महाविद्यालयीन) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक वेस्टर्न स्टाइल डांस से दर्शक झुमते रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । रात्रि कालीन सांस्कृतिक के अतिथि के रूप में जिले के पत्रकार आमंत्रित रहे । सर्वप्रथम स्वागत भाषण अध्यक्ष महावीर सिंह ने दिया । तत्पश्चात स्टार्स आफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी के संयोजक रामपाल सिंह ने आयोजन के उद्देश्य और 2014 से अब तक किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । प्रेस क्लब मुंगेली के अध्यक्ष व कार्यक्रम अतिथि अनिल सोनी ने कहा कि स्टार्स आफ टूमारो के इस आयोजन का इंतजार रहता है । यह टीम केवल मेला तक सीमित नहीं है अपितु हरियर मुंगेली-सघ्घर मुंगेली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं । मै बधाई देता हूँ, आप इसी तरह नगर का नाम रोशन करते रहें । प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने कहा कि ” पहले मुंगेली के लोगों को इस तरह के आयोजन के लिए दूसरे शहर तक जाना पड़ता था । किंतु अब इस आयोजन ने इस कमी को भी पूरा कर दिया है ।” इस अवसर पर प्रशांत शर्मा ने कहा कि “इस मंच से समाज में सकारात्मक कार्य करने वालों को मुंगेली गौरव सम्मान दिया जाता है, इससे अन्य लोग प्रेरित होते हैं । मै हृदय से बधाई देता हूँ ।” मुंगेली व्यापार मेला के तीसरे दिन उपस्थित सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम (सीनियर ग्रुप डांस) में लगभग 25 नृत्य प्रस्तुत हुआ । सम्मलित विद्यालयों द्वारा बहुत ही मेहनत से तैयारी किया गया था । वेस्टर्न डांस बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में प्रथम स्थान एस डी ए डांस ग्रुप मुंगेली, दूसरा स्थान एम जे फाईव ग्रुप मुंगेली एवं तीसरा स्थान ए डी डांस ग्रुप मुंगेली ने प्राप्त किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतपाल मक्कड़, आशीष सोनी, अनुराग सिंह एवं सूरज मंगलानी को बेहतर तैयारी के लिए बधाई दिया गया । डांस प्रतियोगिता के निर्णायक मोनिका उप्पल व श्यामू साहू थे । मुंगेली व्यापार मेला को सफल बनाने के लिए संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोकुलेश सिंह, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, श्रेणिक पारख, दीपक जैन, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, कोमल चौबे, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, टीपू खान, रघुराज सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, आशुतोष सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल साहू, मुकेश पांडेय, चित्रकान्त सिंह, राहुल मल्लाह, पवन यादव, नागेश साहू, वैभव ताम्रकार, नवीन केशरवानी, सुरेश यादव, सुनील वाधवानी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं ।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100