CBSE schools recognition cancelled: 21 CBSE स्कूलों की मान्यता ख़त्म.. औचक निरीक्षण के बाद सामने आई थी ये बड़ी लापरवाही.. देखें पूरी लिस्ट
CBSE schools recognition cancelled : नई दिल्ली। सेन्ट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने दिल्ली और राजस्थान के और 21 स्कूलों की मान्यता को खत्म करने का ऐलान किया है। इसमें दिल्ली के 16 और राजस्थान के 5 स्कूल शामिल है। इसके अलावा राजधानी के ही 6 स्कूलों सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया गया है।
CBSE schools recognition cancelled: बोर्ड ने यह एक्शन 3 सितंबर को CBSE द्वारा किए गए कई औचक निरीक्षणों के बाद किया है। बोर्ड के उस औचक निरीक्षण का उद्देश्य बोर्ड के संबद्धता और परीक्षा उपनियमों के अनुपालन का आकलन करना था खासकर कि स्टूडेंट्स के अटेंडेंस के संदर्भ में। 6 नवंबर को बोर्ड की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि शैक्षिक मानकों को बनाए रखने और उपस्थिति के साथ व्यापक मुद्दों को हल करने के लिए मान्यता समाप्त करना और डाउनग्रेड करना आवश्यक था।
दिल्ली के इन स्कूलों पर कार्रवाई
- खेमो देवी पब्लिक स्कूल
- विवेकानंद स्कूल
- संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल
- पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल
- सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल
- राहुल पब्लिक स्कूल
- भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल
- यूएसएम पब्किल सेकेंड्री स्कूल
- आरडी इंटरनेशनल स्कूल
- हीरा लाल पब्लिक स्कूल
- बीआर इंटरनेशनल स्कूल
- एसजीएन पब्लिक स्कूल
- एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल
- हंसराज मॉडल स्कूल
- केआरडी इंटरनेशनल स्कूल
- एमआर भारती मॉडल सीनियर सेंकेंडरी स्कूल
राजस्थान के इन स्कूलों पर कार्रवाई
- विद्या भारती पब्लिक स्कूल
- शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
- एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल
- प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय