केशकाल: सुरडोंगर मुक्तिधाम में ग्रामवासियों के द्वारा पौधरोपण

कोंडागांव/केशकाल।नगर पंचायत केशकाल के सुरडोंगर मुक्तिधाम में ग्रामवासियों द्वारा रविवार को पौधारोपंण किया गया। सुरडोंगर के ग्राम पटेल एवं ग्राम प्रमुखों के सांथ पार्षदगण व ग्रामवासियों द्वारा सुरडोंगर के मुक्तिधाम के सांथ आस्था स्थलों सार्वजनिक स्थानों व खेल स्टेडियम में पौधारोपण करने की मुहिम आरंभ किया गया है। मुक्तिधाम में बरगद पीपल नीम, आम, अशोक, सहित फूलदार पौधों का रोपण किया गया। प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजे मुक्तिधाम में ईकट्ठा होकर सुरडोंगर में चालू किये गये पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में ग्राम के महिलाओं की सहभागिता के लिए गत दिवस शिव मंदिर बाजार पारा में बैठक रखा गया था। बैठक में महिलाओं ने भी अपने घर के आसपास और मार्ग किनारे अपनी तरफ से पौधा लगाने का संकल्प लिया है। अभियान को सफल सार्थक बनाने में वन विभाग द्वारा पौधा प्रदान कर सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया गया है जिसके अनुसार आगामी रविवार के पूर्व सुरडोंगर जलाशय किनारे स्थित नर्सरी में पौधा पहुंचाकर दिया जायेगा।