Uncategorized
Bhilai BJP MLA video viral: भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल, युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते आए नजर

भिलाई : Bhilai BJP MLA rikesh sen video viral भिलाई में भाजपा विधायक रिकेश सेन का एक विवाद करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में भाजपा विधायक एक युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि तालाब के नामकरण को लेकर युवक अपनी बात रख रहा था। इसके बाद विधायक रिकेश सेन ने युवक से सख्त अंदाज में बात की है। हालाकि आईबीसी24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।