छत्तीसगढ़

अस्पताल में मरीजों को नहीं मिलती सुविधाएं, बीएमओ को लगी फटकार

सरगांव सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगर पंचायत सरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक व एसडीएम और सीईओ की उपस्थिति में हुई। जिसमें कौशिक ने हॉस्पिटल में होने वाली असुविधा के लिए बीएमओ बंजारे को खूब डांट फटकार लगाई। हॉस्पिटल में प्रतिदिन 200 से 250 मरीजों का आना होता है। मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण व डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पाता जिसके लिए पुरुष व महिला डॉक्टरों की मांग की गई। कुत्ते के काटने से होने वाले इंफेक्शन से बचने के लिए एन्टी रैबीज इंजेक्शन की जरूरत होती है, जिसकी सुविधा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बीएमओ डॉ. बंजारे, डॉ. टीएन महिंगलेश्वर, डॉ. प्रशांत, डॉ. राघवेंद्र वर्मा, पथरिया ऐई राजीव केशकर, नरेन्द्र शर्मा, कैलाश ठाकुर, रामकुमार कौशिक, हैप्पी हुरा, पंकज वर्मा, पोषण यादव, डॉ. मुरली कौशिक, रशीद खान के साथ जनप्रतिनिधि व हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button