Railway Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे में 5 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Railway Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है इसके आवेदन की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिन उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है वे 6 दिसंबर तक आवेदन NFR की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योगय्ता
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं , 12वीं, ITI (NTC/STC) पास होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदक की अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही एससी, एसटी को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी। वहीं उम्र की गिनती आवेदन की लास्ट डेट 3 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
फीस
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईबीसी, महिलाओं के लिए फीस माफ है।
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
मेन पेज पर NOTIFICATION FOR ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICES OVER N.F.RAILWAY FOR THE YEAR 2023-24 & 2024-25 Click Here to Apply पर क्लिक करें।
नए पेज पर हाउ टू अप्लाई में Step-1 Register Yourself पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद Step-2 Log in पर क्लिक करें और अन्य जानकारी अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।