Assistant Professor Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, 12 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

चंडीगढ़: Assistant Professor Recruitment 2024 शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है, जिसके लिए उम्मीदवारों को 12 नवंबर तक का समय दिया गया है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Assistant Professor Recruitment 2024 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती करेगा। इसमें 1273 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं, 429 पद एससी, 361 पद बीसीए, 137 पद बीसीबी और 224 पद EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पद भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
- 1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाना होगा।
- 2. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- 3. इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- 4. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- 5. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को भरना होगा।
- 6. फीस भरने के बाद उम्मीदवारों को सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- 7. उम्मीदवार को बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म तभी पूरा होगा, जब आप उसमें अपने सिग्नेचर करेंगे।
- 8. उम्मीदवार ध्यान से कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
- 9. इसके बाद आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं, साथ ही उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों ने UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।