Uncategorized

Govt Job For Youth: युवाओं को बड़ी खुशखबरी, हर साल एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान

Govt Job For Youth

नई दिल्ली: Govt Job For Youth आगामी दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर अब सभी पार्टियां अपना अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। इसी बीच आज बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। ये घोषणा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया है। जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा है। जहां बेरोगार युवाओं के लए बेराजगारी भत्ता 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सवा करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का ऐलान किया है। साथ ही किसानों को ध्यान में रखते हुए 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा किया है।

Read More: Jabalpur News : पिता ने अपने ही पुत्र पर चला दी गोली, गंभीर रूप से घायल हुआ बेटा, अस्पताल में भर्ती 

Govt Job For Youth केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “झारखंड का ये चुनाव ना केवल सरकार बदलने का चुनाव है बल्कि झारखंड का चुनाव झारखंड का भविष्य सुनिश्चित करने का चुनाव है। झारखंड की महान जनता ने तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर पीएम मोदी के नेतृत्व में चलती हुई भाजपा सरकार चाहिए। घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता रोटी, बेटी, माटी तीनों को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पैर ना मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए।”

Read More: CG Chakubaji News: फिर चाकूबाजी से दहला शहर, मामूली विवाद के चलते युवक ने दो लोगों पर किया जानलेवा हमला, मौके पर एक की मौत 

हमारे संकल्प पत्र पर झारखंड के लोगों की उम्मीद

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि करोड़ों झारखंडवासियों से चर्चा कर संकल्प पत्र बना है। इस घोषणा पत्र में प्रदेश वासियों को उम्मीद है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि आदिवासियों की जमीन, रोटी, बेटी की रक्षा करेंगे। बीजेपी ने अपने सभी संकल्पों को पूरा किया है। हेमंत सोरेन सरकार ने सारी योजनाएं ठप कर दीं। हम फिर से सारी योजनाएं शुरू करेंगे। हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। झारखंड में घुसपैठिए जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

Read More: BJP Manifesto for jharkhand election 2024: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा

संकल्प पत्र के बड़े वादे

  • गोगो दीदी योजना में हर महिला को हर महीने 2100 रुपये
  • दिवाली और रक्षाबंधन पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
  • पांच साल में पांच लाख रोजगार का सृजन
  • 287500 सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे
  • हर साल एक लाख युवा को रोजगार के अवसर
  • हर माह युवा को 2000 रुपये रोजगार भत्ता
  • हर गरीब को पांच साल में पक्का मकान
  • हेमंत सरकार 21 लाख घर पीएम आवास नहीं बना पाए, हम इसे पूरा करेंगे
  • पेपर लाक की सीबीआई/SIT जांच कराएंगे
  • घुसपैठिए से भूमि कब्जा मुक्त कराएंगे
  • 500 करोड खर्च कर सिद्धो कानो शोध केंद्र बनाएंगे
  • झारखंड में बीजेपी UCC लाएगी पर UCC से आदिवासियों को बाहर रखेंगे
  • 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज खोलेंगे
  • कुशासन और करप्शन की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन करेंगे
  • गो तस्करी से राज्य को मुक्त करेंगे
  • धान की खरीद को 3100 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे
  • Diamond quadrilateral expressway बनाएंगे
  • देश के प्रमुख शहरों में जोहार झारखंड भवन का निर्माण होगा
  • MSP तंत्र में अरहर और मड़ुआ को शामिल करेंगे

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button