‘विष्णुदेव’ का सुशासन और फिल्म नीति को बढ़ावा, शूटिंग के लिए बॉलीवुड कलाकारों को बस्तर तक खींच लाई हसीन वादियां
रायपुर: Bollywood Actor want to Shoot film in Bastar छत्तीसगढ़ की प्राकृति सौंदर्यता भारत ही नहीं दुनियाभर में मशहूर है। चाहे बात करें बस्तर के कुटुमसर गुफा, चित्रकोट झरना या फिर मैनपाट की खूबसूरती, जिसे कोने में चले जाएं हरे वन और सौंंदर्यता ही आपको देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ की प्रकृतिक सौंदर्यता अब बॉलीवुड को भी भाने लगी है और बॉलीवुड के डायरेक्टर ही नहीं एक्टर भी यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच शूटिंग करना पसंद करते हैें। इसका एक कारण ये भी है कि जब से प्रदेश में डबल इंजन की विष्णुदेव सरकार ने फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं।
Read More: Diwali 2024 tips: दीपावली में घी या सरसों कौन सा तेल का दीपक जलाना होता है शुभ? जानिए…
Bollywood Actor want to Shoot film in Bastar सीएम साय ने हाल ही में कहा है कि हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ फ़िल्म शूटिंग के हब के रूप में उभरे। नई फिल्म नीति के तहत छत्तीसगढ़ में फ़िल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। राज्य में फ़िल्म सिटी स्थापित करने की दिशा में भी हम बढ़ रहे हैं। फ़िल्म सिटी के माध्यम से न सिर्फ स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार का भी सृजन होगा।
राजनांदगांव में होगी वेब सीरीज ‘ग्राम-चिकित्सालय’ की शूटिंग
दरअसल ‘पंचायत’ वेब सीरीज की शूटिंग करने वाली टीम को ‘ग्राम-चिकित्सालय’ के लिए एक परफेक्ट लोकेशन की तलाश थी, जिसके लिए टीम ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण किया। आखिरकार तलाश राजनांदगांव में जाकर खत्म हुई और यहां ‘ग्राम-चिकित्सालय’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि ‘ग्राम-चिकित्सालय’ में छत्तीसगढ़ के कई कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा।
पंचायत वेब सीरीज की भी हुई थी शूटिंग
बात करें छत्तीसगढ़ में फिल्म शूटिंग की तो यहां पंचायत जैसी फेमस वेब सीरीज का शूटिंग की जा चुकी है। इस वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ के पाटन सहित कई क्षेत्रों में की गई है। पंचायत की टीम को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया इतने पसंद आए कि अब वो अपनी अगली फिल्म ‘ग्राम-चिकित्सालय’ के लिए भी छत्तीसगढ़ का ही लोकेशन का चुनाव किया।
इन फिल्मों की भी हो चुकी है शूटिंग
छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सौंदर्य में फिल्म हमारी अधूरी कहानी, न्यूटन, बस्तर: द नक्सल स्टोरी, चक्रव्यूह और ला वास्ते जैसी फिल्में शूटिंग की जा चुकी है। इतना ही नहीं बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु, प्रकाश झा, अक्षय कुमार, अदा शर्मा, आशुतोष राणा और रत्ना सिन्हा सहित कई नामी डायरेक्टर और कलाकारों को छत्तीसगढ़ की वादियां बेहद भाती हैं और इन्होंने भी छत्तीसगढ़ में अपनी फिल्म की शूटिंग की है।