Uncategorized

Diwali 2024 Laxmi Puja Samagri List: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को जरूर समर्पित करें ये 5 चीजें, धन-दौलत में होगी बढ़ोतरी, मिलेगी सुख-समृद्धि

Diwali 2024 Laxmi Puja Samagri List

नई दिल्लीः दीपावली का त्योहार अब आ ही गया है। अक्टूबर महीने की आखिरी तारीख यानी आज दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां अब पूरी हो गई है। दिवाली के दिन विशेष तौर पर धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा होती है। लोग मानते हैं कि मां लक्ष्मी इस दिन धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। तो आइए जानते हैं कि पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को क्या-क्या अर्पित करना चाहिएः-

Read More : Diwali puja 2024 Tips: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज 

कमल का फूल

Diwali 2024 Laxmi Puja Samagri List धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कमल का फूल मां लक्ष्मी को सबसे अधिक प्रिय है। इसलिए दिवाली की लक्ष्मी पूजा में कमल का फूल अवश्य अर्पित करें। यदि आप ऐसा करते है, तो धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और जीवन में आपको कभी भी रुपये-पैसे की तंगी नहीं देखनी पड़ती है।

शंख से आती है जीवन में सुख-समृद्धि

शंख भी मां लक्ष्मी के प्रिय वस्तुओं में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय निकले रत्नो में शंख भी शामिल था। इसलिए दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन में शंख स्थापित करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही घर में चल रही आर्थिक तंगी भी दूर होती है।

Read More : आज से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी तरक्की और बरसेगा धन! आर्थिक तंगी भी हो जाएगी दूर 

खीर का भोग मां लक्ष्मी को है प्रिय

खीर का भोग मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। संभव हो तो दिवाली के लक्ष्मी पूजा में केसर मिश्रित खीर का भोग मां को अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी इस भोग को पाकर शीघ्र प्रसन्न होती है और साधक के परिवार में धन-वैभव भर देती है। इस उपाय से शुक्र ग्रह की कृपा भी बनी रहती है।

मां लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए नारियल

नारियल भी मां लक्ष्मी की पूजा में अवश्य अर्पित करना चाहिए। नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है, जिसमें श्री का मतलब मां लक्ष्मी से है। सभी फलों में सर्वश्रेष्ठ फल नारियल लक्ष्मी पूजा में अर्पित करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही धन की देवी की कृपा प्राप्त होती है।

Read More : Aaj ka Rashifal: दिवाली पर आज इन राशिवालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन -दौलत में होगी बंपर बढ़ोतरी, जानिए आज का राशिफल 

कौड़ी से दूर होती है गरीबी

Diwali 2024 Laxmi Puja Samagri List कौड़ी का टोटका दिवाली के दिन अवश्य करें। कहते है ये टोटका लंबे समय से चली आ रही गरीबी को भी दूर करने की क्षमता रखता है। लक्ष्मी पूजन में 5, 7 या 11 कौड़ी अर्पित करें और अगले दिन उन्‍हें लाल कपड़े में बांधकर घर में पैसे वाले स्थान पर रख देवें।

(नोटः यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, इसे अमल में लाने से पहले जानकारों से जरूर सलाह लें)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button