संभाग के 19 टीमों के साथ ग्राम हथकली में शुरू हुआ तीन दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता

कोण्डागांव । विकासखण्ड कोण्डागांव के सुदूर गांव हथकली में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित टीमों को उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन की शुभकामना देते हुए कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजनो का होना शुभ संकेत है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओ की कमी नहीं होती इस प्रकार के आयोजनों से ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है। उन्होंने सभी टीमो को खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह करते हुए कहा कि बाॅलीबाल जैसे खेल में शौर्य रणनीति एवं धैर्य की आवश्यकता होती है और यही भावना हमारे जीवन के लिए भी जरुरी है।
उल्लेखनीय है कि उक्त संभाग स्तरीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता में लंजोड़ा, सुवेवाही (अंतागढ़), हसलनार, कांकेर, दुर्गकोंदल, पीएमटी हाॅस्टल कोण्डागांव, सरोना, बोरगांव, पल्ली, जगदलुपर, शामपुर, नानगुर, छोटेकवाली, मारडूम, एसटीएफ मर्दापाल की टीमें हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को नगद 20 हजार तथा रनरअप टीमों को क्रमशः 10 हजार एवं 5 हजार की पुरस्कार राशि दी जायेगी। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर महिलाओं हेतु रस्साखींच एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जंयती कश्यप, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रेश्मा दीवान, मण्डल अध्यक्ष आसमन कोर्राम, सरपंच ग्राम हासेल पुरन कोर्राम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008