पंतजलि की कोरोना दवा पर बोले आयुष मंत्री, अंतिम मंजूरी से पहले विज्ञापन नहीं करना चाहिए था | Patanjali Ayurved not advertised Coronil before getting final approvals Union AYUSH Minister Shripad | nation – News in Hindi


पतंजलि दवा के नतीजों की पूरी जानकारी मुहैया कराए- आयुष मंत्रालय
केंद्रीय आयुष मंत्री (Union AYUSH Minister) श्रीपद नाइक ने कहा, पतंजलि आयुर्वेद को अंतिम मंजूरी मिलने से पहले कोरोना की दवा ‘कोरोनिल’ (Covid19 Pandemic) का विज्ञापन नहीं करना चाहिए था.
उन्होंने इसे हमारे पास भेज दिया है और हम जल्द ही इस बारे में फैसला लेंगे. आयुष मंत्री ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को एक नई दवा दी है, लेकिन नियमों के अनुसार, उन्हें पहले आयुष मंत्रालय में आना होगा.’ उन्होंने बताया कि पतंजलि द्वारा आयुष मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी गई है, इसके सभी पहलूओं पर विचार करने के बाद ही आगे अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘अनुमति नहीं लेना हमारी आपत्ति है. मंत्रालय भी अपनी दवा पर काम कर रहा है जो जुलाई महीने तक आ सकती है.’
They (Patanjali Ayurved) should not have advertised it (Coronil) before getting final approvals. We have asked them to complete the requisite procedures. They have sent it to us and we will take a decision soon: Union AYUSH Minister Shripad Y Naik pic.twitter.com/cbCMYv53xZ
— ANI (@ANI) June 25, 2020
आयुष मंत्रालय ने मांगी दवा की पूरी रिपोर्ट
इससे पहले आयुष मंत्रालय द्वारा पतंजलि की कोरोना टैबलेट के मामले में दवा की कम्पोजिशन,रिसर्च स्टडी और सैम्पल साइज समेत तमाम जानकारी साझा करने को कहा था. आयुष मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम को कहा गया था कि जांच होने तक पतंजलि ग्रुप को इस दवा का प्रचार-प्रसार बंद कर देना चाहिए.
गंभीर रोगियों को नहीं किया गया ट्रायल में शामिल
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने कहा था कि इस दवा का ट्रायल राजस्थान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्चेस (NIMS) में किया गया है. ये एक प्राइवेट अस्पताल है जहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस दवा का ट्रायल सिर्फ हल्के लक्षणों वाले और कोरोना रोगियों पर ही किया गया है. कोरोना के गंभीर लक्षण होने पर रोगियों को एलोपैथिक दवाएं दी गईं. इस दवा के ट्रायल में गंभीर लक्षण वाले रोगियों को शामिल नहीं किया गया था.
First published: June 25, 2020, 4:13 PM IST