Uncategorized

स्वच्छता पर आज निगम आयुक्त का दूरर्शन पर परिचर्चा का प्रसारण

भिलाई। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के ओडीएफ प्लस प्लस में देश में दूसरा स्थान एवं प्रदेश में प्रथम स्थान सहित स्वच्छता मिशन के अन्य विषयों पर आधारित नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी से परिचर्चा का प्रसारण शुक्रवार 11 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे दुरदर्शन के डी0डी0 (एम0पी0) चैनल पर प्रसारित किया जायेगा। इसकी दूसरी एवं तीसरी कड़ी का प्रसारण 13 व 21 जनवरी को 1.30 बजे प्रसारित होगा। परिचर्चा का संकलन एवं संयोजन वरिष्ठ संचालक राकेश नय्यर व प्रस्तुति मोहम्मद युसुफ द्वारा की गई है। गौरतलब है कि डी0डी0 (एम0पी0) चैनल टाटा स्काई पर 1197, एयरटेल पर 350, विडियोकॉन पर 896, डिश टी0वी0 पर 237, हैथवे पर 687, डी0टी0एच0 पर 35 नम्बर पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button