Charandas Mahant Statement: ‘ट्रक ड्राइवरों को पीटें, आठों पहियों की हवा खोल दीजिए’ ग्रामीणों को ऐसी नसीहत क्यों दे रहे नेता प्रतिपक्ष?

सक्ती: Charandas Mahant Statement सक्ती जिले में लगातार हो रहे राखड़ डंपिंग को लेकर एक बार फिर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है। वहीं, राखड़ डंपिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने ग्रामीणों को ऐसी नसीहत दे डाली कि सियासी गलियारे में बवाल मच गया है। दरअसल चरणदास महंत ने ग्रामीणों से कहा है कि ट्रक ड्राइवरों को पीटें, तभी ये सुधरेंगें, ट्रकों के आठों पहिये की हवा निकाल दें।
Charandas Mahant Statement सक्ती में मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि राखड़ डंपिंग से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रक से कहीं भी राखड़ गिराया जा रहा है। गड्ढे में डालने के लिए राखड़ का ठेका होता है, लेकिन ड्राइवर खेतों में, रास्तों में फेंककर चले जाते हैं।
उन्होंने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ही अब ठेकेदार एवं ट्रक ड्राइवर को पकड़कर मारना चाहिए एवं उनके ट्रक के सभी टायर के हवा खोल देने चाहिए। ताजा मामला सक्ती जिले में हो रहे लगातार फ्लाई एस राखड़ के डंपिंग को लेकर है, जिसको मीडिया के माध्यम से कई बार समाचार दिखाया गया है।
वहीं, मामले में कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने कार्रवाई की बात तो करते हैं, लेकिन हमेशा जिले में पर्यावरण संरक्षण विभाग नहीं होने का बहाना भी देते हैं। शायद यही कारण है कि पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ के ठेकेदार बेधड़क यह कारनामा कर रहे हैं। सक्ती जिले के कचंदा में ही सैकड़ों ट्रैकों के माध्यम से 50 एकड़ गोचर भूमि में राखड़ पाटा गया है। मामले को कलेक्टर का संज्ञान में लाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।