MIC बैठक में हंगामा…बेजाकब्जा हटाने को लेकर सभापति और अधिकारी के बीच गाली
MIC बैठक में हंगामा…बेजाकब्जा हटाने को लेकर सभापति और अधिकारी के बीच गाली गलौच…सभापति और भवन अधिकारी के बीच गाली गलौच…बैठक के बाद बवाल…निगम चैयरमैन ने दी आत्मदाह की धमकी…
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर—निगम सामान्य सभा के ठीक पहले शुक्रवार को विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में एमआईसी की बैठक हुई। आगामी निगम चुनाव के ठीक पहले प्रस्तावित सामान्य सभा के लिए दृष्टि सभागार में आयोजित एमआईसी की बैठक में 90 एजेन्डों पर चर्चा हुई। कमोबेश सभी प्रस्ताव को उपस्थित सदस्यों ने हरी झण्डी दिखाया। लेकिन एमआईसी बैठक के अन्तिम चरण में जो कुछ हुआ..उसे निगम इतिहास में लम्बे समय तक याद किया जाएगा। दरअसल तालापारा में बेजाकब्जा हटाने को लेकर सभापति शेख नजरूद्दीन और भवन अधिकारी सुरेश शर्मा के बीच खतरनाक स्तर पर वाद विवाद हो गया। सभापति ने तैश में आकर सीधे सीधे भवन अधिकारी ,से गाली गलौच किया। भवन अधिकारी ने भी कोई मौका नहीं छोड़ा।
जानकारी देते चलें कि एक से डेढ़ महीने के अन्दर मुख्य चुनाव आयुक्त छत्सीगढ अध्यादेश जारी कर किसी भी समय निकाय चुनाव का एलान कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए निगम नेताओं की मांग पर निगम प्रशासन ने आचार संहिता लगने से पहले सामान्य सभा की बैठक का एलान किया है। आमसभा बैठक के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार को विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में मेयर समेत निगम आयुक्त और सभापतियों के अलावा निगम के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभाभापति ने भाग लिया। इस दौरान पेश किए गए 90 एजेन्डों सदस्यों ने हरी झण्डी दिखाया।
बैठक के अन्तिम चरण में सभापति और भवन अधिकारी के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर वाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली गलौच तक पहुंच गयी। तैश में आकर सभापति शेख नजीरूद्दीन ने सुरेश शर्मा को गालियां दी। सुरेश शर्मा ने भी कठोर भाषा में सभापति के गाली का जवाब दिया।
सभापति ने कहा कि कई बार कहने के बाद भी भवन अधिकारी तालापारा क्षेत्र में बताए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। शायद ऐसा नहीं करने का कोई कारण हो। चुनाव नजदीक है। ऐसा लगता है कि भवन अधिकारी चुनाव हराना चाहते हैं। अतिक्रमण को लेकर स्थानीय जनता में भयंकर आक्रोश है। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।
शेख नजीरूद्दीन के आरोप पर सुरेश शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार चलया जा रहा है। बताए गए स्थान पर भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया । इतना सुनते ही सभा शेख नजरूद्दीन भड़क गए। उन्होने कहा कि दोपहर उसी रास्ते से आया हूं। सुरेश शर्मा झूठ बोल रहे हैं। बार बार कहे जाने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। एक बार फिर सुरेश शर्मा ने नजरूद्दीन के आरोपों को गलत बताया। सुरेश शर्मा के जवाब से तैश में आकर नजरूद्दीन जमकर फटकारा। शर्मा पर अतिक्रमण कारियों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया।
बैठक में महिलाएं भी मौजूद थीं। हालात को भांपते हुए कमिश्नर ने बैठक को तत्काल खत्म किया। सुरेश शर्मा और नजीरूद्दीन ल़ड़ते झकड़ते विकास भवन के बाहर तक आये। बाहर आकर दोनों ने एक दूसरे पर फिर आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू कर दिया। बात पकड़ा पक़़ड़ी तक पहुंच गयी। दोनो एक दुूसरे पर जमकर आरोप लगाते रहे। इसी दौरान एमआईसी बैठक से बाहर निकले सदस्यों ने एक दूुसरे को खींचकर दूर किया। बड़ी मुश्किल से किसी तरह मामला शांत हुआ।
इसी दौरान निगम सभापति ने एलान किया कि यदि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाता है तो वह विकास भवन के सामने आत्मदाह करूंगा।