छत्तीसगढ़
सरकंडा में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में संभाग के सैलून रहे बंद, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप की फांसी की मांग
कोंडागाँव । बिलासपुर के ग्राम सरकंडा में 4 तारिख को 9 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को सजा न मिलने के विरोध में हो आज गुरुवार को 12 दिसंबर को पूरे बस्तर संभाग के सातो जिलों का सेलून बंद रहा।
इसी कड़ी में सभी जिले में जिला कलक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और फांसी कि मांग की गई।
बता दें कि बिलासपुर के ग्राम सरकंडा में एक 9 साल की मासूम बच्ची से रेप किया गया है। बच्चे जब घर पर अकेली थी तब आरोपी घर में घुस आया और जबरन उसके साथ रेप किया। घर से बाहर गए परिजन जब वापस आए तो बच्ची ने घटना की जानकारी माता-पिता को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की। रेप का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक शख्स पर ही है। उक्त जानकारी बस्तर संभाग अध्यक्ष विजय सेन द्वारा दिया गया।