ALERT: भारत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला आया सामने, असम में 2,500 सूअरों की हुई मौत – First case of African swine flu in India 2500 pigs died in Assam | nation – News in Hindi


असम में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक
असम (Assam) में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (African Swine Flu) का पहला मामला पाया गया है और इससे 306 गांवों में 2,500 से अधिक सूअर मारे जा चुके हैं.
बोरा ने कहा, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने पुष्टि की है कि यह अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (ASF) है. केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि यह देश में इस बीमारी का पहला मामला है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 2019 की गणना के अनुसार सुअरों की कुल संख्या करीब 21 लाख थी लेकिन अब यह बढ़कर करीब 30 लाख हो गई है.
पशु चिकित्सा मंत्री ने कहा कि केवल उन्हीं सूअरों को मारा जाएगा जो संक्रमित होंगे. राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्यों से आग्रह किया है कि वे अपने यहां सूअरों के आवागमन पर रोक लगाएं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होने कहा, हमने 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन में बदल रखा है, ताकि वहां से सूअर न जाने पाएं. पशु चिकित्सा विभाग प्रभावित इलाके के एक किलोमीटर के दायरे में नमूने इकट्ठा करके उनकी जांच करेगा.
असम (Assam) सरकार ने बताया कि राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई जिसमें से 32 ठीक भी हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अभी 9 केस एक्टिव है और 1 की मृत्यु हो चुकी है. (एजेंसी इनपुट)ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, जानें अपने राज्यों का हाल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 6:51 AM IST