छत्तीसगढ़

नारायणपुर को मलेरिया से मुक्त  करने के लिए चलेगा अभियान  स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, पैरा-मिलेट्री कैंपों में भी मलेरिया की होगी सघन जांच 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा मलेरियामुक्त अभियान

नारायणपुर को मलेरिया से मुक्त  करने के लिए चलेगा अभियान 
स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, पैरा-मिलेट्री कैंपों में भी मलेरिया की होगी सघन जांच
15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा मलेरियामुक्त अभियान
नारायणपपुर.सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- . नारायणपुर जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य अमले द्वारा अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी 2020 तक  चलेगा। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में पहुंचकर लोगों के खून की जांच कर मलेरिया की जांच करेंगे। जांच के दौरान मलेरिया पाए जाने पर त्वरित इलाज उपलब्ध कराएगी। यह अभियान प्रत्येक घरों के साथ ही स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैंपों में भी चलाया जायेगा। 
कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने स्वास्थ विभाग के टीम को समय पूर्व तैयारी करने के साथ ही मलेरिया से होने वाली मौतों को गंभीरता से लेने और इस अभियान को जन अभियान के रूप में विस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के मैदानी अमले मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करते हुए इस महत्वाकांक्षी अभियान के दायरे में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने कहा है। उन्होंने इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर गोटा ने बतााया कि अभियान में जिले के सभी लोगों की मलेरिया की जांच की जायेगी तथा मलेरिया के मरीजों को निःशुल्क ईलाज किया जायेगा। इस कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा दलों का गठन, जांच कीट तथा दवाईयों की व्यवस्था की जा चुकी है। मलेरिया पाए जाने पर दवाईयां देकर तत्काल इलाज भी शुरू किया जाएगा। अभियान के दौरान मच्छर पनपने की जगहों की साफ-सफाई और दवाई के छिड़काव के साथ ही लोगों को मच्छरदानी के उपयोग के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
बता दे कि राज्य शासन के निर्देशनुशार बस्तर संभाग के 26 विकासखंडों में यह गहन अभियान संचालित किया जाएगा। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले के सभी विकासखंडों में तथा बस्तर, कांकेर तथा कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रो में यह अभियान चलाया जाएगा। संभाग के 26 विकासखंडों के कुल 430 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से एक हजार 823 गांवों में मलेरिया की पहचान और इलाज किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button