आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर दावा-आपत्ति 4 तक
*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर दावा-आपत्ति 4 तक*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 24 अक्टूबर 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों का जांच किया गया। जांच उपरांत अनंतिम सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। ग्राम दर्रीघाट के आंगनबाड़ी केंद्र किरारी 4, ग्राम लावर के आंगनबाड़ी केन्द्र 5 एवं ग्राम ओखर के आंगनबाड़ी केन्द्र 1 में कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों पर दावा-आपत्ति आमंत्रित है।
इसी प्रकार ग्राम आंकडीह के आंगनबाड़ी केन्द आंकडीह, ग्राम लोहर्सी के आंगनबाड़ी केन्द्र 2, ग्राम सरगवां के आंगनबाड़ी के केन्द्र 1, ग्राम जोंधरा के आंगनबाडी केन्द्र 4, ग्राम कुकुर्दीकेरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 1, ग्राम बिनौरी के आंगनबाडी केन्द्र इंदिरापारा, ग्राम किसानपरसदा के आंगनबाड़ी केन्द्र 1, ग्राम पाराघाट के आंगनबाड़ी केन्द्र 4 एवं ग्राम बहतरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 1 में सहायिका के 1-1 पदों की नियुक्ति हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में 4 नवंबर 2024 तक दावा-आपत्ति एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मस्तूरी एवं जनपद पंचायत मस्तूरी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते है।