Uncategorized

Baba Siddiqui’s son Zeeshan joins NCP : बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ.. NCP-अजित में हुए शामिल, MVA पर लगाए ये गंभीर आरोप

मुंबई। Baba Siddiqui’s son Zeeshan joins NCP : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) का बिगुल बज चुका है। ‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों ही जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। तो वहीं विधानसभा चुनाव के बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या बड़ा मुद्दा बना हुआ है। विपक्षों दल लगातार बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं लेकिन अब इस बीच, बाबा सिद्दीकी के बेटे और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी ने जोर का झटका दे दिया है। जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ अजित गुट की एनसीपी का दामन थाम लिया है। इतना ही नहीं एनसीपी में शामिल होते ही बांद्रा पूर्व सीट से जीशान सिद्दीकी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

read more : Raja Bhoj Airport : राजा भोज एयरपोर्ट से अब 24×7 भरी जाएगी उड़ान, 27 अक्टूबर से शुरू होगी सुविधा 

भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल एनसीपी में शामिल

बता दें कि जीशान के अलावा भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल और पूर्व भाजपा सांसद संजयकाका पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए। संजयकाका पाटिल और निशिकांत भोसले को उनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए AB फॉर्म दिए गए हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए NCP के आधिकारिक उम्मीदवार हैं। निशिकांत भोसले इस्लामपुर से और संजयकाका पाटिल तासगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।

NCP में शामिल होने के बाद भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल ने कहा, “भाजपा के मेरे नेता देवेंद्र फडणवीस के आदेश से आज मैं NCP में शामिल हुआ हूं। गठबंधन में इस्लामपुर विधानसभा सीट NCP को गई है इसलिए मुझे भाजपा से NCP में आना पड़ा। मैं इस्लामपुर सीट से NCP के टिकट पर चुनाव जीतूंगा…मुझे उम्मीद है कि लोग इसे स्वीकार करेंगे।”

#WATCH मुंबई: भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल और पूर्व भाजपा सांसद संजयकाका पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए।

संजयकाका पाटिल और निशिकांत भोसले को उनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए AB फॉर्म दिए गए… pic.twitter.com/22qdBXCmAt

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024

NCP में शामिल होते ही एमवीए पर लगाए ये आरोप

जीशान (MVA) ने एमवीए पर पिता की हत्या के बाद अकेला छोड़ने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे और परिवार के लिए बड़ा भावनात्मक दिन है। इस मुश्किल घड़ी में मुझपर भरोसा जताने के लिए मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का आभारी हूं। मैंने बांद्रा पूर्व से नामांकन कर दिया है। मुझे भरोसा है कि लोगों के प्यार और समर्थन के बीच मैं एक बार फिर बांद्रा पूर्व से जीतूंगा…।’

 

महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक जीशान सिद्दीकी ने एक दिन पहले ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) द्वारा उम्मीदवार उतारने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि साथ रहना कभी भी उनके स्वभाव में नहीं था। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सुना है, पुराने दोस्तों ने बांद्रा ईस्ट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साथ रहना कभी उनके स्वभाव में नहीं था। सिर्फ उन्हीं से रिश्ता रखो जो तुम्हें सम्मान देते हों।’ उन्होंने यह भी कहा कि अब जनता ही फैसला करेगी।

 

कांग्रेस पर फूटा जीशान का गुस्सा

जीशान ने फरवरी में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे। खबरें थीं कि दल छोड़ने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने जीशान को मुंबई युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं है, तो मैं नए विकल्पों की तलाश करूंगा…। मुझे भरोसा है कि कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं है…।’ उन्होंने कहा था, ‘मुझे मीडिया से पता चला कि मुझे MYC अध्यक्ष पद से हटा दिया है…। वह मुझसे बात कर सकते थे।’ तब उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टीम पर सवाल उठाए थे और पार्टी के पतन का जिम्मेदार बताया था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button