छत्तीसगढ़
राष्ट्रपति अवार्ड के लिए किया प्रेरित
खरोरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर द्वारा एक दिवसीय वरिष्ठ स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर सेमिनार एवं मीट तथा जिला स्काउट-गाइड सामग्री के स्टोर रुम का उद्घाटन समारोह रायपुर में हुआ। मुख्य अतिथि नेशनल डायरेक्टर राज कुमार कौशिक थे। कार्यक्रम में कैलाश कुमार सोनी राज्य सचिव स्काउट-गाइड छग, एलडी दुबे जिला अध्यक्ष, जी. स्वामी जिला मुख्य आयुक्त, जीआर चंद्राकर जिला आयुक्त स्काउट (डीईओ), बीरमेश पटनायक एलटी स्काउट, हसरत खान एसओसी स्काउट, सरिता पांडेय, संगीता श्रीवास्तव, साहिना परवीन के नेतृत्व में 150 स्काउट-गाइड ने भाग लिया। राष्ट्रीय निदेशक राज कुमार कौशिक ने सभी स्काउट-गाइड को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन देवाशीष माखीजा ने किया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100