सकलोर में उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
सुहेला सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- ग्राम सकलोर में बुधवार काे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, सिमगा जनपद अध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष अदिति बघमार, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. एए फारुकी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार घोषणा पत्र में किए अपने वादों के लिए कटिबद्ध है। मामला चाहे किसानों की ऋण माफी का हो अथवा 25 सौ रुपए में धान खरीदी का। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसान भ्रम जाल में न फंसे, यह सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल ही धान खरीदेगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि शिक्षित युवा ही बेहतर सामंजस्य के साथ ग्राम विकास की कल्पना कर सकते हैं, जो सकलोर में दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा, सरपंच भागीरथी वर्मा, अजय धुरंधर, भानु प्रताप वर्मा, मनराखन साहू, रामकुमार साहू, वैशाखू बंजारे, डॉ. पारस पटेल, एएनएम मीना गेंड्रे, खिलेश्वरी साहू, प्यारी दांडेकर, सरोज वर्मा, सरस्वती कोसले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल व आभार व्यक्त किरण राकेश वर्मा ने किया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100