विकास कार्य की राशि में गड़बड़ी पोंड़ी सरपंच महेश ध्रुर्वे हुए सस्पेंड

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी के सरपंच महेश धुर्वे को एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है। इस सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने विकास कार्य की राशि का गलत उपयोग करने समेत अन्य शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद एसडीएम ने जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम ने शिकायत सहीं पाई। इसे देखते हुए बोड़ला एसडीएम विनय सोनी ने सरपंच महेश धुर्वे को सस्पेंड कर दिया। अब पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस सरपंच ने ग्राम पंचायत के मूलभूत विकास कार्यों की राशि का गलत उपयोग किया। ग्रामीणों की मानें तो पंचायत के विकास कार्यों की करीब 15 से 20 लाख रुपए की गड़बड़ी की गई।
नहीं तो एफआईआर दर्ज की जाएगी: प्रथम जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायत सहीं पाई गई। इस कारण सरपंच को सस्पेंड किया गया। अब पूरे मूलभूत विकास कार्यों की जांच की जाएगी। ऐसे में राशि का गलत उपयोग की गड़बड़ी मिलती है तो सरपंच को उतना ही रुपए जमा करना होगा। वहीं राशि जमा नहीं करने पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। इसी प्रकार इस गांव में पूर्व में भी पीएम आवास व नाली निर्माण, सीसी रोड़ समेत अन्य मामलों को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी।
निलंबित सरपंच महेश ध्रुर्वे
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100