देश दुनिया

कोरोना वायरस: देश के इन 27 जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोई नया केस, देखें पूरी लिस्ट | list of 27 Districts of 17 States Reported No Coronavirus Case in Past 2 Weeks | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या 12,759 हो गई है. अब तक इस वायरस के चलते 420 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 1489 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 24 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इस लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया. देश में जारी लॉकडाउन के चलते कई जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले दो हफ्तों से कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण का कोई भी केस सामने नहीं आया है.

वहीं देश में एक जिला ऐसा भी है जहां पिछले 28 दिनों से कोई भी केस सामने नहीं आया है. ये जिला पुडुचेरी का माहे है. माहे में पिछले 4 हफ्तों से संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है. जबकि पुडुचेर में 7 केस सामने आए हैं जिसमें से 6 एक्टिव केस हैं और एक व्यक्ति ठीक हो चुका है.

27 जिलों में 14 दिन से कोई मामला नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में भी बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये लॉकडाउन (बंद) के अब परिणाम मिलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण से प्रभावित हुए 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिन से संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. इसी प्रकार पुडुचेरी के माहे जिले में पिछले 28 दिनों में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह संक्रमण की श्रंखला के टूटने का स्पष्ट प्रमाण है.इन जिलों में नहीं आया कोई भी केस
अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण प्रभावित जिन जिलों में दो सप्ताह से एक भी मरीज नहीं मिला है, उनमें

बिहार का पटना,
पश्चिम बंगाल में नादिया,
राजस्थान में प्रतापगढ़,
गुजरात में पोरबंदर, गिर सोमनाथ,

गोवा में दक्षिणी गोवा,
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत,
जम्मू कश्मीर में राजौरी,
उत्तराखंड में पौढ़ी गढ़वाल,
छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
कर्नाटक में बेल्लारी, कोडगु, तुमकुरु, उडुपी, बेल्लारी
केरल में वायनाड, कोट्टयम
हरियाणा में पानीपत
मध्य प्रदेश में शिवपुरी
तेलंगाना में भद्रदिरि, कोठागुडम
मणिपुर में वेस्ट इंफाल
पुडुचेरी में माहे
मिजोरम में आईज़ोल वेस्ट
पंजाब में एसबीएस नगर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 20 अप्रैल तक संक्रमण मुक्त 325 जिलों सहित देश के अन्य सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों का सख्ती से पालन और आकलन किया जा रहा है. वहीं गृह मंत्रालय ने बुधवार को संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिले और 207 संभावित हॉटस्पॉट जिलों को चिह्नित कर इनमें सघन संक्रमण रोधी अभियान चलाने के राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी 14 अप्रैल को देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि 20 अप्रैल से जो जिले हॉटस्पॉट नहीं हैं वहां लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन: CM ममता का आदेश- पश्चिम बंगाल में 8 घंटे खुलेंगी मिठाई की दुकानें

जानिए कौन से हैं वो चार राज्य, जहां सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर



Source link

Related Articles

Back to top button