Death by Silent Attack Video : जवारे विसर्जन के दौरान आया साइलेंट अटैक.. नाचते-नाचते युवक ने तोड़ दिया दम, सामने आया वीडियो
छिंदवाड़ा। Death by Silent Attack Video : साइलेंट अटैक के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं। मंच या फिर काम करते करते लोगों अचानक दम तोड़ देते हैं। ठीक ऐसा ही मामला अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है। जहां नाचते-नाचते एक व्यक्ति ने अचानक दम तोड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जवारों के दौरान व्यक्ति को नाचते-नाचते साइलेंट अटैक आया। जिसके बाद वो जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने उसे उठाकर एकांत में ले गए। मृतक बिजली विभाग का कर्मचारी सुमरन लाल सूर्यवंशी है। ये पूरा मामला छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र के कोसमी का है।
घटना 14 अक्टूबर की है। दोपहर 12 बजे उनके अंतिम समय का वीडियो वायरल हुआ। विद्युत मंडल बडकुही में कार्यरत सुमरन लाल सूर्यवंशी कोसमी गांव में रहते हैं। बीते सोमवार उनके घर 14 अक्टूबर को जवारे विसर्जन का कार्यक्रम था। इसी दौरान अटैक आने से उनका निधन हो गया। न्हें पहले से कभी ऐसी समस्या नहीं रही। देवी के भार के समय अटैक और इसी दौरान उनका निधन कैमरे के सामने होने का वीडियो क्षेत्र में चर्चाओं में है।