महिला संबंधी अपराध में सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।*

*महिला संबंधी अपराध में सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ करता रहा शारीरिक शोषण।*
♦️ *रिपोर्ट के महज कुछ घंटों के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*
*नाम आरोपी:-*
विधेन्दू धुक्ला पिता विद्यारतन शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने दिनांक 22.10.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 से विधेन्दू शुक्ला के साथ उसका जान पहचान है, आपस मे दोस्ती होने पर बातचीत करते थे, बातचीत दौरान वह शादी करूंगा पत्नि बनाकर रखूंगा कहता था जो दिनांक 20.10.2022 के दोपहर वह राजकिशोर नगर अपने घर बुलाया, जिसके घर जाने पर घर में कोई नहीं थे, तब वह मौका पाकर शादी करने का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया तब से वह लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा जो दिनांक 20.10.2024 को भी अपने दोस्त के घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया जिसे शादी करने के लिए कहने पर अश्लील फोटो विडियो दिखाकर धमकाते हुये बोला कि शादी नहीं करूंगा, जब भी बुलाउंगा मिलने आ जाना नहीं तो फोटो विडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर मारपीट किया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी विधेन्दू शुक्ला को रिपोर्ट के महज 3 घंटों के भीतर विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।