छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फाउण्ड्री एवं पैटर्न शॉप में सुरक्षा जागरुकता सप्ताह का सफल आयोजन, Successful Organization of Safety Awareness Week in Foundry and Pattern Shop

भिलाई /  भिलाई इस्पात संयंत्र के फाउण्ड्री एवं पैटर्न शॉप में सुरक्षा जागरुकता सप्ताह मनाया गया। सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी मुख्य महाप्रबन्धक (शॉप्स), पी.के.नियोगी, एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यकारी मुख्य महाप्रबन्धक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं,  जी.पी.सिंग उपस्थित रहे। इन अतिथियों के हाथों सुरक्षा जागरुकता सप्ताह का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में पी.के. नियोगी ने अपने सम्बोधन में शुन्य दुर्घटना के साथ ही जीरो फस्र्ट ऐड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये एसओपी के पालन करने का आग्रह किया। श्री जी.पी. सिंग ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के सभी उपकरणों का उपयोग निश्चित रूप से होना चाहिए एवं व्यवहार आधरित सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने रोजमर्रा के व्यवहार में सुरक्षा अपनाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख महाप्रबन्धक, श्री के. सरकार ने सुरक्षा मापदण्डों का अनिवार्यत: पालन करने के लिये कार्मिकों से अपील की। कार्मिकों द्वारा कार्यस्थल सुरक्षा सम्बन्धित कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम में गैस सुरक्षा पर ईएमडी के श्री राकेश पाण्डे एवं व्यवहार आधारित सुरक्षा पर एसईडी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री शोवन घोष द्वारा व्याख्यान दिया गया। एस.ओ.पी./एस.एम.पी. विषय पर विभाग के महाप्रबंधक के.के.ठाकुर, अग्नि सुरक्षा पर लीडिंग फायरमैन जी.एस.ठाकुर, एवं लाइफ स्टाइल डिसीज पर ओ.एच.एस. से डॉ. ए.एल. बेंजामिन के द्वारा बेहद उपयोगी व्याख्यान दिया गया। अंत में विभागीय सुरक्षा अधिकारी सी.एल.साहू के नेतृत्व में सुरक्षा क्विज आयोजित किया गया। महाप्रबन्धक एस.नान्दकर, महाप्रबन्धक के.के.ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक एस.के. मिश्रा, प्रबंधक  संतोष चवन, कर्मचारीगण तथा ठेका श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक रोहित जंघेल एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक श्री चेतन लाल साहू द्वारा सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

Related Articles

Back to top button