छत्तीसगढ़

पत्रकारों ने रखी 24 अक्टूबर गुरुवार को प्रकाश वर्मा के मनमानी के खिलाफ रखी जिले में धरना प्रदर्शन

पत्रकारों ने रखी 24 अक्टूबर गुरुवार को प्रकाश वर्मा के मनमानी के खिलाफ रखी जिले में धरना प्रदर्शन

कवर्धा के *जिला प्रेस क्लब* के स्वयंभू जिलाध्यक्ष प्रकाश वर्मा और उनके कुछ साथी के द्वारा मिलीभगत कर जिस प्रकार से सरकारी अनुदान में प्राप्त भवन और पत्रकारों के हित के लिए बनाई गई मीटिंग हाल को अपने निजी स्वार्थ के लिए किराए में दे दिया गया है।और जिले के कुछ निजी लोगों को जोड़कर सरकार के उद्देश्य के खिलाफ जिले के एक बड़े तबके के जाने माने पत्रकार साथियों को बैठने तक नही दिया जाता और तुगलकी फरमान जारी कर जिस प्रकार का माहौल खराब करने की कोशिश जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष /सचिव के माध्यम से करवाया जा रहा है जो कि काफी निन्दीय है। इन लोगो ने अपने ही परिवार के बहु और बेटे जैसे अन्य रिश्तेदार लोगों का नाम शामिल कर जिला प्रेस क्लब को परिवारिक बनाने में कोई कमी नहीं की और सरकार को चुना लगाने की कोशिश किया जा रहा है। पत्रकार साथियों से भी इनके द्वारा सदस्यता के नाम पर राशि लेकर किसी प्रकार का किसी को रसीद नहीं देकर उनको सदस्यता तक नहीं दी गई है एक प्रकार से पत्रकारों के साथ भी धोखा करने का कार्य किया गया है,सरकारी प्राप्त दुकान और मीटिंग हाल को किराया बाजार रेट से निम्न स्तर पर देना बताकर गुमराह करने की कोशिश के चलते जिला प्रेस क्लब के सदस्यों में भारी रोष बनी हुई है।
इन सभी कारणों से विवाद की स्थिति नहीं बने और सरकारी जमीन भवन को विवाद खत्म होते तक तत्काल सील करने की मांग को लेकर गुरुवार 24.10.24 को पत्रकार साथियों ने अपने हक के लिए एक दिन का धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है हम सभी जिले के पत्रकार साथी का एक ही उद्देश्य है। कुछ मांगे
1. चुनाव में लोगों का नाम लिखकर प्रकाश वर्मा अध्यक्ष बनने का दावा किए है उसकी जांच हो ।
2.फर्जी तरीके से बिना किसी सलाह के बांटी गई दुकान में सरकारी सील कर विधिवत जांच हो।
3.सभी पत्रकार साथियों का नाम पैसा लेकर काटा गया है जोड़ा जाए
4.पुनः विधिवत जिला प्रेस क्लब का चुनाव हो
5.अब तक आय व्यय का पूरा हिसाब हो
इस प्रकार और भी पत्रकार हित के मांग को लेकर गुरुवार को शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है ।

Related Articles

Back to top button