Bangalore Building Collapses Video: ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई निर्माणाधीन बिल्डिंग, 3 मजदूरों की मौत, CCTV वीडियो देख रहे जाएंगे हैरान
बेंगलुरु: Bangalore Building Collapses Video कर्नाटक में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बेंगलुरु सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के बीच बेंगलुरु के बाबूसापल्या में मंगलवार को एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। मलबे में दबे 14 को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
Bangalore Building Collapses Video वहीं मकान गिरने के समय का वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो घटनास्थल के पास ही मौजूद किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयाय, जो अब सामने आया है। वीडियो में पूरी मकान को एक साथ गिरते हुए देखा जा सकता है। घटना का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। वहीं घटना के दौरान मकान में काम चल रहा था और वहां पर कई सारे मजदूर भी मौजूद थे।
CM-DCM ने लिया हालात का जायजा
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हालात का जायजा लेने के बाद राहत कार्य तेज करने और सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। डीसीपी देवराज ने सीएम और डीसीएम को बताया कि अभी भी मलबे के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की संभावना है। इसलिए बचाव और राहत कार्य तेज कर दिया गया है। बता दें कि कर्नाटक में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
कर्नाटक: बेंगलुरु के होरमावु अगरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. अब इस हादसे का #CCTV Footage सामने आया है.. देखिए#BengaluruFloods #BengaluruRains #BuildingCollapse #Bengalurubuilding pic.twitter.com/U0YUZx5LBW
— IBC24 News (@IBC24News) October 23, 2024