खास खबरछत्तीसगढ़

गरीबों के लिये राशन सब्जी एवं किराना समान का लगातार व्यवस्था करा रहे हैँ जनपद सभापति यदु

गरीबों के लिये राशन सब्जी एवं किराना समान का लगातार व्यवस्था करा रहे हैँ जनपद सभापति यदु

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक कुंडा:-जनपद पंचयात पण्डरिया के सभापति अश्वनी यदु के द्वारा निरंतर गरीब असहाय लोंगो की मदद की जा रही है हमारे संवाददाता से बातचीत में अश्वनी यदु ने अपने छेत्र के विषय में जिक्र करते हुवे कहा की हमारे छेत्र में बहुत ऐसे लोग हैँ जिनके पास राशन कार्ड नहीं है रोज कमाने खाने वालों की भी संख्या बहुत अधिक है जिनके लिये ये कोरोना वायरस बहुत बड़ी आफत बन कर आई है रोज कमा कर जीवन यापन तो इन लोंगो का जैसे तैसे होता था मगर अभी काम बंद होने के कारण व राशन कार्ड नहीं होने के कारण इनके परिवार पर बड़ी आफत आ गई है, इसके अलावा लगभग 20-25 लोग उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के लोग फंसे है जिनके पास एक भी पैसा नहीं है ना ही चावल है, ऐसे लोंगो का लॉकडाउन लगने के बाद अश्वनी यदु एवं उनके साथियों द्वारा लगातार चावल सब्जी

 

किराना समान आदि लगातार दिया जा रहा है ऐसे संकट की घड़ी में इस प्रकार के निस्वार्थ सेवा करने पर छेत्र के लोंगो द्वारा अपने जनप्रतिनिधि का भूरा भूरा प्रशंसा हो रही है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button