छत्तीसगढ़
पुण्यतिथि पर नमन… अकाल पड़ा तो शहीद वीरनारायण ने गोदाम तोड़कर बांट दिए अनाज

तिल्दा-नेवरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- शासकीय उमावि रायखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर 10 दिसंबर को छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार की शपथ दिलाई गई। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। शिक्षकों ने कहा वीरनारायण सिंह ने 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों को चुनौती दी थी। 1856 में सोनाखान में अकाल पड़ा तो उन्होंने साहूकार से मदद मांगी, मगर साहूकार ने अनाज देने से इंकार कर दिया तो वीर नारायण सिंह ने गोदाम तोड़कर जनता में अनाज बांट दिए। इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर इलियट से की गई, बाद में देशद्रोही व लुटेरा का बेबुनियाद आरोप लगा कर उन्हें बंदी बना लिया गया और 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर उन्हें फांसी दे दी गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100