द.पू.म.रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 71वीं संयुक्त बैठक एवं राजभाषा पखवाड़ा 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
*द.पू.म.रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 71वीं संयुक्त बैठक एवं राजभाषा पखवाड़ा 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न ।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 71वीं संयुक्त बैठक तथा राजभाषा पखवाड़ा 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह श्री विजय कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की अध्यक्षता में आज दिनांक 21, अक्तूबर 2024 को ज़ोनल सभाकक्ष, तृतीय तल, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर में संपन्न हुआ । बैठक के प्रारंभ में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक – ।, श्री शिवशंकर लकड़ा ने अपर महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्षों तथा मंडलों/कारखानों से पधारे सभी सदस्यों और राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेता अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वागत किया । श्री लकड़ा ने 71वीं संयुक्त बैठक की कार्यसूची पर चर्चा करते हुए सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में हुई राजभाषा प्रगति पर मदवार आंकड़े प्रस्तुत किये, जिस पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक, श्री विजय कुमार साहू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हिंदी भाषा हमारे देश को एक सूत्र में बांधे रखने में सक्षम है । हिंदी भाषा सहज एवं सरल है जिसके कारण वह अन्य भाषाओं के शब्दों को खुद में शामिल कर लेती है इसलिए इसका प्रयोग और प्रचार-प्रसार करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । उन्होंने आगे कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के कार्यक्रमों में 183 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया । यह हिंदी भाषा के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है । पुरस्कार पाने वाले सभी 44 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उन्होंने बधाई दी ।
इस अवसर पर श्री शिवशंकर लकड़ा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक – । ने कहा कि पिछली तिमाही में हमारे रेलवे में हिंदी में कार्य करने के प्रतिशत में वृद्धि हुई है । राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए सभी स्तरों पर पहल की जाए । सरकारी कामकाज में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए धारा 3(3) के सभी 14 दस्तावेजों को हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अनिवार्य रूप से जारी करवाया जाए । उन्होंने निकट भविष्य में संसदीय समिति के संभावित निरीक्षण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का आग्रह किया और राजभाषा पखवाड़ा के पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी ।
राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत रेलवे कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए हिंदी वाक्, हिंदी टिप्पण आलेखन, हिंदी निबंध लेखन, स्वरचित हिंदी काव्य पाठ (गीत एवं गज़ल गायन), हिंदी पुस्तक समीक्षा तथा राजभाषा प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसी प्रकार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के 50 सदस्य केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों एवं निगमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी हिंदी वाक्, हिंदी टिप्पण आलेखन, हिंदी निबंध लेखन, स्वरचित हिंदी काव्य पाठ (गीत एवं गज़ल गायन) प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया । राजभाषा पखवाड़ा 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त करने वाले 44 विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपर महाप्रबंधक, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर श्री विजय कुमार साहू के करकमलों से पुरस्कृत किया गया ।
क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 71 वीं संयुक्त बैठक का संचालन श्री शिवशंकर लकड़ा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक – । ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी ने किया ।