कृषकों को हानि से बचाने के लिए जिले में मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित

कृषकों को हानि से बचाने के लिए जिले में मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू
बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- सहायक संचालक उद्यान ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा साग, सब्जी एवं फलों की खेती करने वाले उद्यानिकी कृषकों को प्रतिकूल मौसम से हुई क्षति से बचाने के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कृषकों से अनुरोध किया गया है कि फसल बीमा का लाभ लेने हेतु अपनी उद्यानिकी फसलों का बीमा अवश्य करवायें, ताकि प्रतिकूल मौसम में हुई क्षति की भरपाई सुनिश्चित हो सकेें। अधिसूचित फसलों में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू शामिल है। बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2019 निर्धारित है। इसके लिए ऋणी एवं अऋणी उद्यानिकी कृषक पात्र होंगे। ओला वृष्टि, कम या ज्यादा तापमान, असामान्य वर्षा, मौसमी बीमारी, कीट एवं व्याधि से नुकसान होने पर बीमा की राशि का भुगतान किया जायेगा। बीमा हेतु बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100