Uncategorized

Raipur Dakshin Congress Candidate: रायपुर दक्षिण सीट के लिए कांग्रेस ने इनके नाम पर लगाई मुहर! PCC चीफ दीपक बैज बोले- आज शाम होगा उम्मीदवार के नाम का ऐलान

रायपुर: Raipur Dakshin Congress Candidate छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव का आगाज होने के बाद भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस में अभी भी उम्मीदवार के नाम पर मंथन जारी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवार के नाम का पैनल बनाया गया है, जिसके बाद पूर्व मेयर प्रमोद दुबे और एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा का नाम आलाकमान को भेजा गया है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: नाबालिग का मुंह दबाकर जबरदस्ती दुष्कर्म.. चिल्लाने पर दी बदनामी की धमकी, फिर भी नहीं भरा दिल तो कर दी ये बड़ी डिमांड

Raipur Dakshin Congress Candidate दरअसल सोमवार को मीडिया से बात करते हुए दीपक बैज ने बताया कि रायपुर दक्षिण के उम्मीदवार के नाम का आज शाम तक ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी दमदारी के साथ दक्षिण का चुनाव लड़ेगी। सभी वरिष्ठ नेताओं को वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है, पार्षदों और छाया पार्षदों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

Read More: HRA Allowance Hike: हजारों पुलिसकर्मियों को दिवाली का तोहफा, इन दो भत्तों में हुई बंपर बढ़ोतरी, सीएम योगी ने खुद किया ऐलान

वहीं, कांग्रेस की ओर रायपुर दक्षिण के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कटाक्ष किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि टिकट फाइनल के होने के बाद कांग्रेस में कुर्ता फाड़म की स्थिति निर्मित होती है, इसके डर से वो टिकट फाइनल नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा में भी बहुत से दावेदार थे लेकिन टिकट फाइनल होने के बाद सभी काम में लग गए हैं।

Read More: Gujrati Girl Hot Sexy Video: गुजराती गर्ल ने टॉप के बटन खोलकर झरने में नहाते हुए बनाया वीडियो, पिंक ड्रेस वाली लड़की को देखकर बूढ़ों में आई जवानी

सूत्रों की मानें तो प्रत्याशी चयन को लेकर क्षेत्र के नेता-कार्यकर्ताओं ने पहले ही पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारने की बात कही है। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार स्थानीय नेताओं को प्रत्याशी बनाने पर जोर दे रही है। सूत्रों ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल और ज्ञानेश शर्मा के नाम को लेकर चर्चा हुई। प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा का नाम प्रत्याशियों के पैनल में सबसे आगे माना जा रहा है। दोनों इसी विधानसभा क्षेत्र के हैं।

Read More: Jyotiraditya Scindia Latest Statement : ‘कांग्रेस पूरी तरह से विफल हो चुकी..’ चुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, जीत को लेकर कही ये बात 

बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया था, जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि यहां मतगणना 23 नवंबर को होगी। गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव ब्रजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं। ब्रजमोहन अग्रवाल 2023 में इस विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया था। रायपुर का सांसद बनने के बाद ब्रजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया था।

Read More: Sapne Me Barish Dekhna: अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो आप पर होने वाली पैसों की बारिश 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button