देश दुनिया

अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए ग्रेटर नोएडा में बना कोविड 19 अस्पताल, 168 संक्रमित भर्ती | covid 19 hospital built in greater noida for armed forces | nation – News in Hindi

अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए ग्रेटर नोएडा में बना कोविड 19 अस्पताल, 168 संक्रमित भर्ती

असपताल में हैं 200 बेड.

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बना विशेष कोविड-19 अस्पताल (Covid 19 hospital) पिछले 10 दिनों से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए लाइफलाइन बना हुआ है.

नई दिल्‍ली. देश के कोने-कोने में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Armed Forces) के जवान भी तैनात हैं, जो कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के इलाज के लिए देश का पहला अस्पताल बनाया गया है. वहां पर खास तौर पर इन्हीं जवानों का इलाज हो रहा है. इस खास कोविड अस्पताल में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ के जवान भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा में बना विशेष कोविड-19 अस्पताल पिछले 10 दिनों से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए लाइफलाइन बना हुआ है. कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर इलाज के जो प्रोटोकॉल होते हैं उस हिसाब से इस अस्पताल को तैयार किया गया है. इसमें आधुनिक मशीनें, ऑटोमेटिक मेडिसिन डिलीवरी सिस्टम, कांटेक्ट लेस स्टाफ इंटरेक्शन और रोबोटिक रैक का प्रयोग किया जा रहा है.

आईटीबीपी के प्रवक्‍ता विवेक पांडेय के मुताबिक अस्पताल में तैनात स्टाफ कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के बारे में पूरी ब्रीफिंग दी गई है. इसके साथ ही आईटीबीपी के छावला कैंप में जो क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था उसके अनुभव से इस अस्पताल को और बेहतर बनाने की कोशिश की गई है.

इस हॉस्पिटल को आईटीबीपी ने कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित कर दिया है. 200 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, और एनएसजी के जवानों और कुछ परिवार के सदस्यों का इलाज चल रहा है. वर्त्तमान में यहां 168 संक्रमित भर्ती हैं. एक मरीज को कोरोना मुक्त होने पर छुट्टी मिल चुकी है.इस हॉस्पिटल में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर सेवाएं उपलब्ध हैं. इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के ही विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देते हैं और यहां आधुनिक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध हैं. सीएपीएफ में यह देश का पहला हॉस्पिटल है जहां कोविड 19 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

फिलहाल इस अस्पताल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में तैनात जवान आ रहे हैं. आने वाले दिनों में इसकी सुविधाएं और आधुनिक करने की योजना है ताकि देशभर के मरीज यहां आ सकें और उनका इलाज हो सके. इसके अलावा इस योजना पर भी विचार चल रहा है कि देश के अन्य हिस्सों में इस तरीके के अस्पताल बनाया जाए ताकि अर्धसैनिक बलों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिले और स्थानीय जनता की भी काम यह अस्पताल आ सकें.

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने ‘आत्‍मनिर्भर’ का किया ट्रांसलेशन, ट्विटर यूजर्स हुए कायल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 10:22 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button