नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
*नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
*◆ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधो में लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया है निर्देश*
*नाम आरोपी* –
*शिवम सोनी पिता शीतल सोनी उम्र 19 साल निवासी मल्हार रोड मस्तुरी थान मस्तुरी जिला बिलासपुर*
विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लड़की 14.10.2024 को शाम करीब 05:00 बजे दुर्गा विसर्जन में जा रही हूं कहकर घर से निकली थी जो दुर्गा विसर्जन करने के बाद घर वापस नहीं आस-पास रिस्तेदारो में पता तलाश किये तो कई पता नहीं चला जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट अपराध कायम कर विवेचना में लेकर अपहृत बालिका का पता तलाश किया गया। विवेचना दौरान के अपहृत बालिका को आरोपी शिवम सोनी के कब्जे से उसके सकुनत ग्राम मस्तुरी से बरामद कर पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया पीडिता के कथन के आधार पर प्रकरण में अनाचार और पाक्सो एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी आज दिनांक 19.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, स. उ.नि ममता पांडेय आरक्षक मिथिलेश सोनवानी म.आरक्षक चंदा यादव, अनामिका नेताम का विशेष योगदान रहा है।