8th Pay Commission Latest News: DA में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग पर आया ये बड़ा अपडेट, इस दिन फैसला ले सकती है मोदी सरकार
नई दिल्लीः 8th Pay Commission Latest News मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर दिवाली का तोहफा दे दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी की है। इससे यह मूल वेतन का 53% हो गया है। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू की गई थीं। हर बार नया वेतन आयोग गठित होने पर (आमतौर पर हर 10 साल में) केंद्र सरकार डीए को कर्मचारियों के मूल वेतन में मिला देती है और 0 से शुरू करती है। डीए में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ोतरी की जाती है। वहीं अब सरकारी कर्मचारियों के बीच नए वेतन आयोग को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि अगले साल मोदी सरकार नए वेतन आयोग का गठन कर सकती है।
8th Pay Commission Latest News मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मन में यह सवाल काफी समय से है और उम्मीद की जा सकता है कि सरकार जल्द कोई ऐलान कर रही है। बता दें कि हर 10वें साल नए वेतन आयोग का गठन होता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केंद्र रकार अगले साल की शुरुआत यानी बजट 2025 में 8वें वेतन आयोग का गठन कर सकती है। गठन के बाद सरकार के सामने अपनी रिपोर्ट जमा करने से पहले आयोग अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने में कुछ समय लेता है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट फाइनल करने के लिए 18 महीने से ज्यादा का समय लिया था और इसे 2016 में लागू किया गया था।
किए जा सकते हैं ये प्रावधान
पिछले वेतन आयोग की तरह ही कर्मचारी और पेंशनभोगी, 8वें वेतन आयोग में होने वाले बदलावों को लेकर भी उत्साहित हैं। छठे से सातवें वेतन आयोग में जाने पर कर्मचारियों की सैलरी के लिए 3.68 फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश की गई थी। हालांकि, सरकार ने बाद में फिटमेंट फैक्टर को 2.57 रखा। बता दे कि सैलरी और पेंशन कैलकुलेशन के लिए फिटमेंट फैक्टर एक अहम मल्टीप्लायर होता है। ऐसी अटकलें हैं कि सरकार 3.68 के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन कर सकती है। हालांकि, यह मांग 7वें वेतन आयोग के दौरान की गई थी, जिसने आखिर में फिटमेंट फैक्टर को 2.57 पर निर्धारित किया। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, 8वें वेतन आयोग के लिए वेतन मैट्रिक्स 1.92 के फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल करके तैयार किए जाने की संभावना है।