Uncategorized

Indian Railways News: दिवाली और छठ से पहले बढ़ी यात्रियों की परेशानी, 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 64 गाड़ियों को किया गया डायवर्ट, यहां देखें सूची

नई दिल्लीः 50 trains cancelled before Diwali and Chhath दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इन त्योहारों में बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं। इस दौरान ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ भी देखने को मिलती है। अगर आप भी इन त्योहारों के समय घर लौटने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही 64 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।

50 trains cancelled before Diwali and Chhath रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रूट पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग और डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। 14 से 28 अक्टूबर तक ये ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। हालांकि, दीपावली के दो दिन पहले ट्रेनों की बहाली की उम्मीद है।

Read More : Attack on Netanyahu’s House : बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला.. प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा- ‘उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’

50 से अधिक ट्रेनें रद्द:

ट्रेन संख्या
ट्रेन नाम
रद्द होने की तिथि
12531/12532
गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
15 से 23 अक्तूबर व 25 से 27 अक्तूबर
12530/12529
लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
15 से 26 अक्तूबर
22531/22532
छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस
16 से 25 अक्तूबर
15081/15082
गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस
14 से 27 अक्तूबर
15070
ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
14 से 27 अक्तूबर
15069
गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस
15 से 28 अक्तूबर
15114
छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस
13 से 26 अक्तूबर
15113
गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
14 से 27 अक्तूबर
11123
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
16 से 26 अक्तूबर
11124
बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
17 से 27 अक्तूबर
14010
आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस
16, 19, 21, 23, 26 अक्तूबर
14009
बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
18, 20, 22, 25, 27 अक्तूबर

Read More : फुटबॉल मैच में जीत का जश्न मना रहे थे खिलाड़ी, तभी अचानक होने लगी गोलियों की बारिश, 3 लोगों की मौत 

64 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जिनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:

02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस: अब यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं।, बनारस, वाराणसी जं।, औंड़िहार, छपरा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस: यह ट्रेन भी बदले हुए रूट से चलेगी।
15707/15708 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस: इस ट्रेन का भी रास्ता बदल दिया गया है।

Read More : Rewa Airport : आज मिलेगी विंध्य को बड़ी सौगात.. पीएम मोदी करेंगे रीवा हवाई अड्डे का शुभारंभ, निवेश-टूरिज्म को मिलेगा फायदा

रद्द ट्रेन कब बहाल?

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनें 14 से 28 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी। हालांकि, दीपावली से दो दिन पहले, यानी 28 अक्तूबर के बाद, इन ट्रेनों के पुनः बहाल होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 28 अक्तूबर तक चल रहे सिगनलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा, जिससे यात्री फिर से अपनी यात्राएं तय कर सकेंगे।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button